Mon. Mar 31st, 2025

भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजितांशु सिंह ने योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदाताओं से वोट देने के लिया किया जनसंपर्क

गोरखपुर/दिनांक 10/02/2022

भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजितांशु सिंह ने योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदाताओं से वोट देने के लिया किया जनसंपर्क

गोरखपुर 10 फरवरी। गोरखपुर 322 शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदाताओं से अपील करने हेतु भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजितांशु सिंह एवं नगर निगम के उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा के नेतृत्व में हुमायूंपुर उत्तरी, जागेश्वरपासी चौक, सुभाष नगर चौराहा, शनि देव मंदिर मार्ग, बुद्धवाटिका के पीछे, कब्रिस्तान रोड आदि जगहों पर जनसंपर्क किया गया।

योगी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगों से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ को भारी बहुमत से जीत दिलाने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के उपसभापति श्री ऋषिमोहन वर्मा ने कहा कि कोरोना काल मे जिस तरह से केंद्र व प्रदेश सरकार ने काम किया उसकी पूरे वैश्विक स्तर पर तारीफ हुई। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर जब हाहाकार मचा, उस समय केंद्र व प्रदेश सरकार ने तेजी दिखाते हुए ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने का सफल प्रयास किया। उत्तर प्रदेश ने कोरोना के टीकाकरण में भी पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया।

जनसम्पर्क के दौरान भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजितांशु सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश के हर जिले में जिला अस्पताल व सीएचसी एवं पीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट बनवाने का काम किया। गरीबों को राशन,पक्की छत,शौचालय निर्माण हेतु सहायता देने के साथ ही आम जनमानस से जुड़ी सड़क,बिजली, पानी, शिक्षा आदि को भी सर्वसुलभ बनाने का कार्य किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयप्रकाश जयसवाल, नंदलाल गुप्ता, विवेक दीक्षित, अजय वर्मा ,शरद चौधरी, विपुल त्रिपाठी ,विजय यादव ,मनोज गुप्ता ,आसिफ समेत कई लोग उपस्थित थे।

(भाजपा मीडिया प्रभारी गोरखपुर)

Related Post