Wed. Feb 5th, 2025

भाजपा को छोड़ विरोधी पार्टी आज भी अयोध्या को फैजाबाद का नाम लेकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं – राकेश त्रिपाठी बीजेपी प्रवक्ता

भाजपा को छोड़ विरोधी पार्टी आज भी अयोध्या को फैजाबाद का नाम लेकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं – राकेश त्रिपाठी बीजेपी प्रवक्ता

लखनऊ – बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने विरोधी पार्टीयों पर तंज कसते हुए कहा कि आज अचानक प्रभु श्रीराम प्रभु के प्रति झूठ का दिखावा कर राजनीतिक पृष्ठिभूमि तलाशने वाले साढ़े चार साल बीत जाने पर और चुनाव नजदीक आने पर यह सब क्यो याद आ रहा है। आज वही अयोध्या है जहाँ हमारे आराध्य भगवान श्रीराम प्रभु का जन्म हुआ था.जो पुरातन नाम था जो प्राचीन नाम था उसी अयोध्या के गौरव और वही दिव्य भव्य अयोध्या बनाने का कार्य उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार कर रही है, ये लोग अयोध्या जा तो रहे हैं लेकिन इनके दिलों और दिमाग में तुष्टिकरण करने वाला वही पुराना फैजाबाद ही बसा हुआ है।आज यह लोग इस सच्चाई नकारने का काम कर रहे है,और बार बार फैजाबाद का नाम लेकर बहुसंख्यकों को अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी @AamAadmiParty हो या एआईएमआईएम @ aimim
_national , समाजवादी पार्टी @samajvadiparty समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस @incindia आईएनसी इंडिया,ये सभी पार्टियाँ आज भी बार-बार अभी भी “अयोध्या” को “फैजाबाद” से ही संबोधित करते हैं। इनकी मानसिकता आज भी वही पुरानी है.ये केवल मात्र रानीतिक भूमि तलाश करने के लिए दिखावे के लिए #अयोध्या जा रहे हैं लेकिन मन में आज भी तुष्टिकरण वाला #फैजाबाद ही बसा है.आज भी इनके जुबान से हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम के नाम से मशहूर अयोध्या कहने में शर्म महशुस हो रहा है आखिर तुष्टीकरण वाली मानसिकता इनके दिमाग से कब निकलेगा.अब इनके झूठमुठ की दिखावे की राजनीति का जवाब देने के लिए उत्तरप्रदेश की जनता इंतजार में बैठी है..

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464