लखनऊ–दिनाँक–11/03/2022
भाजपा को यूपी में स्पष्ट जनादेश मिलने पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सीएम योगी को पुष्प गुच्छ देकर दी बधाई
न्यूज़17 इंडिया एडीटर इन चीफ/दैनिक टुडे क्रांति मैनेजिंग एडीटर विजय कुमार मिश्रा
लखनऊ–भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने उत्तरप्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर बधाई व शुभकामनाएं दी। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश के पुराने भ्रामक मिथक को तोड़ते हुए सुशासन एवम विकास के नाम पर 37 साल के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है बल्कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचण्ड बहुमत भी प्राप्त किया है। यूपी की सम्मानित जनता ने भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को भारी मतों से भाजपा के पक्ष में वोट देकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार बहुमत से पुनः दुबारा सरकार बनाने जा रही है। यूपी की देवतुल्य जनता ने भाजपा को स्पष्ट जनादेश देकर कई मिथक न सिर्फ तोड़े हैं बल्कि विरासत की सियासत के अहंकार को भी तोड़ा है।
“भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी”