लखनऊ/दिनांक 23 जून 2024
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी से अभद्र व्यवहार करने वाला दरोगा हुआ सस्पेंड
लखनऊ। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की गाड़ी रोककर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने चेंकिंग के दौरान उनसे अभद्रता की। जबकि उन्होंने शालीनता से बातचीत करना चाहा तो वह आपे से बाहर हो गया। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी से बदसलूकी का मामले की जांच में ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी पर बदसलूकी का आरोप सही पाया गया। शासन ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
भाजपा प्रवक्ता का आरोप है कि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने भाजपा का झंडा लगा देखकर जानबूझ कर गाड़ी रोकी,और अभद्रता करते हुए गाड़ी से उतार दिया,जब भाजपा प्रवक्ता ने अपना परिचय दिया तो उसके बाद भी दरोगा आशुतोष त्रिपाठी उनके साथ अभद्र व्यवहार करते रहे।