भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में फरेंदा नगरपालिका अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने मनाई शहीद मंगल पांडेय की जयंती…
अमर शहीद मंगल पाण्डेय की जयन्ती सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत शहीद मंगल पाण्डेय के शैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई । फरेंदा नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि मंगल पाण्डेय ने 1857 में गुलामी की बेड़ियों में जकड़ी भारत माता को स्वतंत्र करने के लिए देशवासियों के मन में आजादी की भावना को जगाने का कार्य किया, और विश्व पटल पर बलिया का नाम स्वर्णाक्षर में दर्ज कराने का कार्य किया।
भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विक्की अग्रहरि, अभिषेक अग्रहरि, विकास चौरसिया ने कहा कि स्वतन्त्रता आंदोलन का इतिहास संघर्ष, साहस, त्याग, बलिदान, समर्पण व गौरव का उत्कृष्ट आख्यान है।
इसी कड़ी मे युवा मोर्चा के शिवम जायसवाल,नवीन सोनकर ने कहा कि अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर समूची अंग्रेजी हुकूमत के सामने पहली चुनौती पेश करने वाले मंगल पांडे का जन्म 1827 में 19 जुलाई को हुआ था.मंगल पांडे का नाम नाम ‘भारतीय स्वाधीनता संग्राम’ में अग्रणी योद्धाओं के रूप में लिया जाता है, जिनके द्वारा भड़काई गई क्रांति की ज्वाला से अंग्रेज़ ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन बुरी तरह हिल गया था. मंगल पांडे की शहादत ने भारत में पहली क्रांति के बीज बोए थे.
इस मौके पर रवि चौरसिया, मनीष चौरसिया, सूरज अग्रहरि, दीपक चौरसिया, विशाल, राकेश कंजड़, उस्मान खान, राजू आदि रहे।
( महराजगंज ब्यूरो की रिपोर्ट….)