सिद्धार्थनगर/दिनांक 07 मई 2024
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा व्यापारी सम्मेलन का किया गया आयोजन
आज जनपद मुख्यालय स्थित शुभम पैराडाइज़ में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने की। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल रहे.. विनीत अग्रवाल ने समेलन को संबोधित करते हुए कहा देश कि पीएम मोदी के नेतृत्व जे सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के इन 9साल के दौरान व्यापारियों के लिए हितकारी नीतियो, कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने लम्बे से व्यापारी बंधु राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाने की माँग के लिए प्रयासरत थे, जिसको प्रधानमंत्री मोदी ने बोर्ड बनाकर हम सभी व्यापारियों कबएक बड़ी सौगात दी है।
इस अवसर पर जिला प्रभारी भाजपा हरि चरण कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी,जिला महामंत्री विपिन सिंह,एसपी अग्रवाल, सौरभ त्रिपाठी,भाजपा मीडिया प्रभारी निशांत पाण्डेय आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।