सिद्धार्थनगर 30 अप्रैल 2022
“भाजपा सरकार का काम, गांव के द्वार”
प्रवास पर आए मंत्री ने धौरीकुईंया में चौपाल लगाकर विकास योजनाओं की दी जानकारी
सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ की अगुवाई वाली सरकार के काम को गांव के द्वार के अन्तर्गत मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप उ0प्र0 सरकार आशीष पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, उ0प्र0 सरकार दयाशंकर सिंह तथा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उ0प्र0 सरकार श्रीमती रजनी तिवारी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में ग्राम पंचायत धौरीकुइयां, विकास खण्ड नौगढ़ में चौपाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
चौपाल कार्यक्रम में मंत्रीगणों को ग्राम प्रधान द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप, उ0प्र0 सरकार/बस्ती मण्डल प्रभारी आशीष पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा योजनाएं धरातल पर दिखती है, लाभार्थियों को सीधे योजनाओ का लाभ मिल रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, उ0प्र0 सरकार दयाशंकर सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो रहा है। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजनओ का लाभ पहुॅच रहा है।
राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उ0प्र0 सरकार श्रीमती रजनी तिवारी ने कहा कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ की सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाअेा के बारे में बताते हुए कहा कि आ के समय में सभी को मुफ्त राशन मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लोगो को लाभ मिल रहा है।
सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने कहा कि बाढ़ के समय बसपा और सपा की सरकारों में मुख्यमंत्री भ्रमण नहीं करते थे, पर बीते पांच वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा स्वयं बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचते हैं। उन्होंने जिले के लिए बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए स्वीकृत 12 योजनाओं को 15 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उक्त चौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत में शौचालय, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण, खाद्यान्न वितरण, मिड-डे मील की गुणवत्ता, सौभाग्य योजना, पेंशन, टीकाकरण व अन्य योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी गई। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की गई है जिससे पात्र व्यक्ति लाभान्वित होकर अपने जीवन स्तर में सुधार लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये। कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने पाये। अंत में मंत्रीगण द्वारा समूह के सदस्यों ने लाभार्थियों से बातचीच की। चौपाल कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह द्वारा किया। इसके पश्चात मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप उ0प्र0 सरकार आशीष पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, उ0प्र0 सरकार दयाशंकर सिंह तथा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उ0प्र0 सरकार श्रीमती रजनी तिवारी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, द्वारा जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग के साथ ग्राम सचिवालय धौरीकुइयां तथा सामुदायिक शौचालय धौरीकुइयां का निरीक्षण किया गया।