Sat. Feb 1st, 2025

भारतीय स्टेट बैंक के अग्रणी बैंक द्वारा वित्तीय समावेश गौरव दिवस का किया गया आयोजन

सिद्धार्थनगर–दिनाँक-19 अप्रैल 2022

भारतीय स्टेट बैंक के अग्रणी बैंक द्वारा वित्तीय समावेश गौरव दिवस का किया गया आयोजन

सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 18 अप्रैल 2022 को सामाजिक न्याय पखवाड़ा (7 अप्रैल से 20 अप्रैल ) के अंतर्गत वित्तीय समावेश गौरव दिवस का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय क्षेत्र-6 सिद्धार्थ नगर के प्रांगण में अग्रणी बैंक सिद्धार्थ नगर के द्वारा आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदम्बिका पाल सांसद डुमरियागंज जिलाधिकारी महोदय सिद्धार्थनगर संजीव रंजन ,सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल,क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैक क्षेत्र-6 दिनेश कुमार मिश्रा,मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक रवि कुमार सिन्हा,मुख्य प्रबंधक सेल्स हनुमान सिंह गौतम,प्रबंधक एचआर के अतिरिक्त भारतीय स्टेट बैंक के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे |

अग्रणी बैंक प्रबंधक के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सामाजिक न्याय पखवाड़ा वित्तीय समावेश गौरव दिवस के अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में अवगत कराया गया|अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना से लगभग 90% जनधन योजना खाता धारक को आच्छादित किया चूका है एवं अति शीघ्र शेष खाताधारक को इस योजना से आच्छादित कर शत प्रतिशत की प्राप्ति कर ली जाएगी इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक निरंतर कार्य कर रही है।

क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्र-6 दिनेश कुमार मिश्रा द्वारा ये आश्वस्त किया गया कि वो ग्राहकों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए हर संभव प्रयत्न करेंगे एवं जनपद के विकास में भारतीय स्टेट बैंक का पूर्ण सहयोग रहेगा।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा भारतीय स्टेट बैंक से अपेक्षा की गयी है कि भारतीय स्टेट बैंक जनपद में बड़ी बैंक होने के कारण सामाजिक सुरक्षा योजना , पीएम स्वनिधि योजना , एक जनपद एक उत्पाद एवं अन्य ऋण योजनाओ के माध्यम से जनकल्याण में बढ़ चढ़ कर योगदान देना सुनिश्चित करेंगी |

मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा जनपद में भारतीय स्टेट बैंक के कार्यो से ख़ुशी व्यक्त की गयी एवं ये अपेक्षा किया गया कि भारतीय स्टेट बैंक जिस प्रकार से जनकल्याण हेतु विविन्न ऋण योजनाओ के माध्यम से ग्राहकों के मध्य कार्य कर रही है ये ना सिर्फ गरीब परिवारों का विकास है बल्कि पुरे जनपद का विकास है और इस विकास के मेले को भारतीय स्टेट बैंक निरंतर आगे बढ़ाते रहेगी |

Related Post