“सिद्धार्थनगर 10 नवम्बर 2024
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत फार्म-06 में नये मतदाता का नाम जोड़ने के बारे में जानकारी प्राप्त की
सिद्धार्थनगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोहांस खास, वि0ख0 उसका बाजार का निरीक्षण किया गया,जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने विद्यालय पर उपस्थित बीएलओ से फार्म-06 नये मतदाता का नाम जोड़ने के बारे में जानकारी प्राप्त की ।बीएलओ द्वारा बताया गया कि आज अब तक 03 फार्म नये प्राप्त हुए है। विद्यालय पर उपस्थित ग्राम प्रधान से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वार्ता की गयी।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान सोनू यादव से कहा कि मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान में जिन मतदाताओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गयी है उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ा जाये। इसके अलावा जिन महिलाओं की शादी हो गयी है अथवा जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फार्म भराकर जमा कराये। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने उपजिलाधिकारी तथा सम्बन्धित लेखपाल/सुपरवाइजर बैजनाथ चौधरी को निर्देश देते हुए कहा कि बूथो का बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण करे तथा अधिक से अधिक मतदाताओ का नाम सूची में जोड़ा जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इसके पश्चात प्राथमिक खखरा बुबुर्ग विकास खण्ड लोटन का निरीक्षण किया गया। विद्यालय पर उपस्थित बीएलओ से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नये फार्मो के भरे जाने के बारे में जानकारी प्राप्त की गई,इस दौरान बीएलओ द्वारा बताया गया कि 09 एवं 10 नवम्बर 2024 को 15 फार्म-06 के भरे गये है, लेकिन मौके पर कोई भरा हुआ फार्म नही पाया गया। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी नौगढ़ को निर्देश दिया कि बीएलओ/रोजगार सेवक राम सुभग के विरूद्ध कार्यवाही की जाये, जिससे अन्य बीएलओ इस कार्यवाही के पश्चात लापरवाही नही करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने मानीटरिंग हेतु लगाये गये सुपरवाइजर/लेखपाल अशोक यादव को निर्देश दिया कि सभी बूथों का निरीक्षण करे और ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा नये मतदाताओं का नाम घर-घर जाकर मतदाता सूची में जोड़ा जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 29.10.2024 से 28.11.2024 तक है। उक्त के अतिरिक्त विशेष अभियान की तिथि दिनांक 09.11.2024 (शनिवार), 10.11.2024 (रविवार), व दिनांक 23.11.2024 (शनिवार), 24.11.2024 (रविवार) को आयोजित किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र,नायब तहसीलदार नौगढ़ माधुर्य यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार व अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे।