Mon. Jan 6th, 2025

भारत नेपाल सीमा क्षेत्र अंतर्गत निरंजन गांव में जिला कृषि अधिकारी ने तलाशी अभियान चलाकर 208 बोरी खाद बरामद किया

blank

सिद्धार्थनगर 30 अगस्त 2024

भारत नेपाल सीमा क्षेत्र अंतर्गत निरंजन गांव में जिला कृषि अधिकारी ने तलाशी अभियान चलाकर 208 बोरी खाद बरामद किया

सिद्धार्थनगर। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में खाद की तस्करी को लेकर जिला कृषि अधिकारी को क्षेत्र के लोगों के द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी,सूत्रों द्वारा मिल रही सूचना पर शिकायत को संज्ञान लेते हुए सीमा क्षेत्र के गांव निरंजनपुर में संयुक्त टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। जिला कृषि अधिकारी मो.मुजम्मिल ने बताया की निरंजनपुर गांव में खाद को रिजर्व कर रखे हुए थे जिसे तस्कर नेपाल भेजने की जुगत में थे।

कृषि अधिकारी ने शुक्रवार दो बजे एसएसबी कैम्प ककरहवा प्रभारी वी.दीपक कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी राकेश कुमार त्रिपाठी, के साथ निरंजन गांव में तलाशी लिया गया….जिसमे मुमताज के घर 103 बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ तथा इसी गांव के शाह आलम के घर से 100 बोरी यूरिया,5 बोरी डीएपी बरामद हुआ है। जिसे कस्टम विभाग ककरहवा भेज दिया गया है,आगे जांच करवाकर कार्यवाही कराई जाएगी।

इस दौरान सूरज मौर्या अपर जिला कृषि अधिकारी,
सहायक कृषि विकास अधिकारी अजीत वर्मा,न्याय पंचायत प्रभारी कृषि विमल कुमार, पटल सहायक रवींद्र नाथ पाठक, सुनील कुमार,सहित एसएसबी व पुलिस के जवान शामिल रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *