सिद्धार्थनगर-दिनांक 30-10-2020
भा०द०वि० से संबंधित अपहृता को बरामद कर उसके माता-पिता से मिलाया/नामित निम्न अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
आज दिनांक 31.10.2020 को पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थ नगर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी के नेतृत्व में उप निरीक्षक संदीप राय मय हमराह के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 338/2020 धारा 363/366 भा०द०वि० से संबंधित अपहृता को बरामद कर उसके माता-पिता से मिलाया गया वह नामित निम्न अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
*विवरण अपराध*
मु0अ0स0 338/2020 धारा 363/366 भा०द०वि०
*नाम पता अभियुक्त*
1-संदीप यादव पुत्र शुभकरन निवासी ग्राम भुजराई थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*
1. उपनिरीक्षक संदीप कुमार राय
2.हे0का0 शैलेश कुमार सिंह
3. का० ओमकार पटेल
थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)