बलिया/08/01/2021
भृगु बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर दफ्तर पहुंचे नवागत CMO, रेडक्रास ने की आगवानी बलिया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डा0.राजेंद्र प्रसाद शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में कदम रखने से पहले महर्षि भृगु बाबा जी के दरबार में पहुंचे। बाबा के दरबार में मत्था टेककर प्रार्थना किये।इससे पहले इंडियन रेड क्रास सोसायटी बलिया ने CMO का स्वागत कोषाध्यक्ष व स्टेट मैनेजिंग कमेटी के सदस्य शैलेंद्र कुमार पांडेय, विजय शर्मा,डा0.पंकज ओझा ने नवागत CMO को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर गोरखपुर के एएनएचएम प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय,कायाकल्प टीम के डॉ0.संतोष ओझा, संजय कुमार गुप्ता इत्यादि भी उपस्थित रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट—)