Sun. Jan 5th, 2025

भैया फरेंदा में आयोजित बैकुंठपुर की रॉयल क्रिकेट क्लब टीम ने जीता फाइनल मैच

blank

महराजगंज: 04 जनवरी 2024

भैया फरेंदा में आयोजित बैकुंठपुर की रॉयल क्रिकेट क्लब टीम ने जीता फाइनल मैच

महराजगंज: रॉयल क्रिकेट क्लब भईया फरेन्दा के तत्वावधान में अभिनव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में दूसरी बार रॉयल क्रिकेट कप प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में बैकुंठपुर की टीम फाइनल मैच जीतकर विजेता रही। वहीं उप विजेता धानी ढाला की टीम रही और विजेता टीम को रॉयल कप सहित 11हजार रुपए नकद व उप विजेता टीम को 6हजार रुपए नकद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में “मैन ऑफ सीरीज” निहाल रहे, क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि फरेन्दा के पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह रहे।उन्होंने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु होते है,उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर अपनी कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे व खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। रॉयल क्रिकेट क्लब कें अध्यक्ष विशाल जायसवाल व उपाध्यक्ष गोलू अग्रहरी ने भी विचार रखते हुए युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया !

इस अवसर अविनाश प्रताप सिंह, अम्बरीष राव ललन, इंदरजीत चौधरी, शिवम जायसवाल ,सोनू कन्नौजिया, दुर्गेश चौधरी, जय भारत, शैलेश कन्नौजिया, संजय राव, अभय ठाकुर, अनूप विश्वकर्मा, उपेंद्र यादव, श्रवण यादव , सुमित यादव ,आकाश जायसवाल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *