सिद्धार्थनगर 30 अप्रैल 2022
मंत्री ने कान्हा गौशाला जनियाजोत का किया औचक निरीक्षण कर संबंधित को दिए निर्देश..
सिद्धार्थनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप उ0प्र0 सरकार श्री आशीष पटेल,राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, उ0प्र0 सरकार दयाशंकर सिंह तथा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उ0प्र0 सरकार श्रीमती रजनी तिवारी, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा द्वारा जिलाधिकारी संजीव रंजन के साथ कान्हा गौशाला जनियाजोत, विकास खण्ड-बांसी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में गौवंश हेतु पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा आदि उपलब्ध था। मंत्री द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा संबधित अधिकारी को निर्देश दिया कि गौवंश को पानी, चारा आदि की कमी नही होनी चाहिए।