Thu. Apr 3rd, 2025

मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग स्वामी प्रसाद मौर्य उ0प्र0 सरकार द्वारा विकास खण्ड बांसी एवं मिठवल में साइकिल वितरण किया गया…

सिद्धार्थनगर 26 जुलाई 2021

मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग स्वामी प्रसाद मौर्य उ0प्र0 सरकार द्वारा विकास खण्ड बांसी एवं मिठवल में साइकिल वितरण किया गया…blank blank blank blank

News 17 india.in 26 july 2021

पंजीकृत निर्माण श्रमिको के कक्षा-9 से कक्षा 12 उत्तीर्ण पुत्र/पुत्रियों हेतु संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत साइकिल वितरण कार्य में मुख्य अतिथि मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में विकास खण्ड बांसी एवं विकास खण्ड मिठवल में साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
साइकिल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि ऐसे सभी श्रमिक जो 18-60 वर्ष आयु के है और पंजीकरण के समय पिछले 12 माह में 90 दिनो तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो। निर्माण श्रमिक श्रम विभाग के जिला श्रम कार्यालय/जन सेवा केन्द्रों पर पंजीयन फार्म के साथ एक फोटो, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ निर्माण श्रमिक के रूप में गत 12 माह में 90 दिनो तक कार्य करने का प्रमाण-पत्र/स्वघोषणा सहित रू0 20 पंजीकरण शुल्क तथा रू0 20 एक वर्ष का अंशदान के साथ सम्पर्क करे। निर्माण श्रमिक एक साथ तीन वर्ष का अंशदान रू0 60 जमा कर सकता है। मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा विकास खण्ड बांसी में 25 छात्र/छात्राओं तथा विकास खण्ड मिठवल में 25 छात्र/छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया।

इसके पश्चात मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में विकास खण्ड-बांसी सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिको के कल्याण हेतु चलायी जा रही समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी। मंत्री जी ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी लीलाधर, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post