Fri. Jan 3rd, 2025

मऊ तहसील की बम्बुरी ग्राम पंचायत में हुआ गोदान कार्यक्रम,51 कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को किया गया गोदान

सराहनीय कार्य/मऊ चित्रकूट–दिनाँक-29-12-2020

मऊ तहसील की बम्बुरी ग्राम पंचायत में हुआ गोदान कार्यक्रम,51 कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को किया गया गोदानblank blank blank

मऊ/ चित्रकूट…..

आदर्श ग्राम पंचायत बम्बुरी में आज गोदान का शानदार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मऊ शिवाकांत बलुवा और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री राघवेन्द्र सिंह रहे,अध्यक्षता बेहद हँसमुख और मिलनसार उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने की।
आज दोपहर बम्बुरी की अस्थायी गोशाला में 51 कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को गाय उपहार में प्रदान की गयी।यद्यपि गोदान कार्यक्रम में प्रमुख सचिव परिवहन उ०प्र० सरकार एवं जिलाधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित थी किन्तु अपरिहार्य कारणों से उक्त अतिथिगण नहीं आ सके।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मानित किया गया।अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय गौरक्षक दल के जिलाध्यक्ष राजीव तिवारी ने कहा कि गोसेवा से ही मनुष्य मोक्ष प्राप्त कर सकता है साथ ही गौ संरक्षण एवं संवर्धन पर बल दिया।बताया कि कुपोषित बच्चों को गोदान के मामले में संपूर्ण उत्तरप्रदेश में चित्रकूट जिला शीर्ष पर बना हुआ है।

मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ०के०पी०यादव ने कहा कि उन्हें विशिष्ट सेवा कार्य हेतु प्रमुख सचिव द्वारा प्रशस्ति पत्र व पाँच हजार रुपये प्रदान किया गया है। बताया कि चित्रकूट में लगभग छत्तीस हजार अन्य गोवंशो को गोशालाओं में संरक्षित किया गया है।

अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला ने अपने शानदार उद्बोधन में कविता के माध्यम से अपनी बात कही, बोले कि गोपालकों को हरसंभव मदद की जायेगी साथ ही आयोजन मंडल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार,प्रभारी बीडीओ मऊ राम उदरेज यादव और प्रधान ब्रह्मप्रकाश सिंह आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का शानदार संचालन अपने चिरपरिचित अंदाज में समाजसेवी दीपक तिवारी ने किया।

(राष्ट्रीय गौरक्षा दल उत्तरप्रदेश मीडिया प्रभारी विजयकुमारमिश्रा/न्यूज़ 17 इंडिया एफिटर इन चीफ-)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464