जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 14 जनवरी 2025
मकर संक्रांति पर्व पर अपर पुलिस अधीक्षक ने किया बांसी व ककरही स्नान घाट का निरीक्षण
आज दिनांक 14-01-2025 को मकर संक्रांति पर्व के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के बांसी कस्बे के राप्ती घाट व थाना जोगिया उदयपुर के ककरही घाट का निरीक्षण/भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । मकर संक्रांति पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं । सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष द्वारा थानाक्षेत्र अंतर्गत सभी स्नान घाटों पर लगातार भ्रमणशील रहते हुए पर्व को सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है।