Fri. Mar 14th, 2025

मझौली सागर में आयोजित बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम में विश्व वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा किया गया प्रतिभाग

सिद्धार्थनगर 02 फरवरी 2021

मझौली सागर में आयोजित बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम में विश्व वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा किया गया प्रतिभागblank blank blank

विश्व वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर मझौली सागर में आयोजित बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक श्री राम अभिलाष त्रिपाठी, डी0एफ0ओ0 आकाशदीप बधावन, एस0एस0बी0 कमान्डेन्ट अमित सिंह उपस्थित थे।
बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने कहा कि विश्व वेटलैण्ड दिवस मनाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा झाीलो, तालाबो आदि का चिन्हांकन करके उनका संरक्षण किया जाता है। इसके साथ आज के दौर में पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है। पक्षियों की देखभाल करना हम सभी की जिम्मेदारी है। पक्षियों को देखने दूर-दूर से लोग आते है। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा दिनेश साहनी, इनल प्रसाद, राम चन्दर, सिपारश अली, मधुसूदन, इमरती देवी, इश्तियाक अली 07 लोगो को सारस मित्र बनाया गया तथा इन्हें बैच लगाकर तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सारस मित्र का काम पक्षियों की देखभाल करना तथा इनकी सुरक्षा करना। इस अवसर पर पक्षियों की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। विश्व वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर वेटलैेड सरंक्षण संकल्प “आइए हम मझौली सोगर के इस वेटलैंड और इसकी जैव विविधता के संरक्षण का संकल्प ले” पर जिलाधिकारी तथा अन्य लोगो द्वारा हस्ताक्षर किया गया।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed