Fri. Jan 31st, 2025

मण्डलायुक्त जयन्त नार्लीकर द्वारा किया गया विकास कार्यो की समीक्षा

फरेन्दा/महराजगंज
29/12/2020

मण्डलायुक्त जयन्त नार्लीकर द्वारा किया गया विकास कार्यो की समीक्षा

मण्डलायुक्त जयन्त नार्लीकर द्वारा हो रहे कार्यो की समीक्षा की गई, उसके बाद भारीवैसी में बन रहे प्राथमिक विद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किये तथा कार्यदायी संस्था को निर्देश भी दिए कि गुडवत्ता में कही भी कोई कमी नहीं आनी चाहिए,उसके बाद पीसीएफ धान क्रय केन्द्र बनकटी का औचक निरीक्षण कर धान क्रय की स्थिति का हाल जाना। निरीक्षण के दौरान लगभग 10 किसानों की डाटा एंट्री न होने पर उन्होंने क्रय केन्द्र प्रभारी के प्रति असंतोष व्यक्त किया और डिप्टी आरएमओ को स्पष्टीकरण हेतु निर्देश दिया।
उक्त अवसर पर महराजगंज जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार, सीडीओ पवन अग्रवाल,अपर आयुक्त रतिभान,संयुक्त विकास आयुक्त उग्रसेन पाण्डेय सहित कई मण्डलीय एवँ जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट)

Related Post