Sat. Mar 8th, 2025

मतगणना स्थल ब्रजेश्वरी इंटर कॉलेज बढ़नी में किए गए बंदोबस्त का संयुक्त रुप से लिया गया जायजा

पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक 20.04.2021

मतगणना स्थल ब्रजेश्वरी इंटर कॉलेज बढ़नी में किए गए बंदोबस्त का संयुक्त रुप से लिया गया जायजाblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को दृष्टिगत रखते हुए दिये गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ द्वारा शिवमूर्ति सिंह, उप-जिलाधिकारी शोहरतगढ़ के साथ संयुक्त रूप से मतगणना स्थल ब्रजेश्वरी इंटर कॉलेज बढ़नी में किये जा रहे बंदोबस्त का जायजा लिया गया, तथा मतगणना के दिन, किये जाने वाले पुलिस प्रबंध की भी समीक्षा की गई और रूट डायवर्जन के संबंध में भी विमर्श किया गया तथा मौके पर मौजूद श्री तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ तथा चौकी प्रभारी बढ़नी को आवश्यक निर्देश दिए गए। पोलिंग पार्टियां रवाना किए जाने के मकसद से बढ़नी ब्लॉक पर प्रस्तावित काउंटर आदि के विषय में भी विकास खण्ड अधिकारी बढ़नी से विचार विमर्श किया गया।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post