कैम्पियरगंज,गोरखपुर/दिनाँक-5 जनवरी 2021
मतदाता सूची में गड़बड़ी पर ग्रामीणों के मांग पर संबंधित अधिकारियों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय पर कराई खुली बैठक
कैंम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सनगद में मतदाता सूची में गड़बड़ी होने पर नाराज ग्रामीणों ने बीएलओ के खिलाफ A.D.O पंचायत से शिकायत किया। घर-घर जाकर बीएलओ मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ रहे हैं।
इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में दूसरे बीएलओ की तैनाती किये जाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में काफी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। कहा कि लिस्ट से कई लोगों के नाम काट दिये गए हैं। इसके साथ ही नाबालिग लोगों के नाम सूची में जोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर बीएलओ को हटाया नही गया और वोटर लिस्ट सही नहीं हुआ तो तहसील परिसर पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे। जिसके बाद एडीओ पंचायत में संबंधित अधिकारियों को भेजकर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर खुला बैठक कराया जिसमें बीएलओ सहित बीएलओ सुपरवाइजर भी मौजूद थे और आश्वासन भी दिया मतदाता सूची में जो भी गड़बड़ी है उसको ठीक कराया जाएगा । इस दौरान बलुआ चौकी इंचार्ज मय फोर्स के साथ माैके पर मौजूद थे ताकि कोई बात विवाद ना हो पाए गांव के युवा नेता रजनीश पांडेय, बृजेश पांडेय, सुभाष चौधरी, सुद्दान पांडे, दयाराम यादव, जय दर्शन विश्वकर्मा,कोलई नेता सहित गाव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट-)