दिल्ली/दिनांक 23 जून 2024
मत्स्यमंत्री डॉ संजय निषाद गृहमंत्री अमित शाह को दूसरी बार गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री बनने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी
गृहमंत्री उत्तरप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के संबंध में निषाद पार्टी की भूमिका को लेकर मत्स्य मंत्री डा संजय निषाद से चर्चा की.
डा संजय निषाद ने मछुआ समाज के आरक्षण के मुद्दे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह मिलकर उनके समक्ष रखा.
आज दिनांक 23 जून 2024 दिन रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा0 संजय निषाद ने आज देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने व उनको दूसरी बार गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री बनने की बधाई व सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
डा संजय निषाद ने बताया कि गृहमंत्री उत्तरप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के संबंध में निषाद पार्टी की भूमिका को लेकर भी वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि मछुआ SCआरक्षण के मुद्दे को आज पुनः गृहमंत्री के समक्ष रखा है। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री ने आरक्षण के मुद्दे को जल्द हल करने का आश्वासन दिया है साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा हुई है,इस दौरान संतकबीर नगर के पूर्व सांसद ई० प्रवीण निषाद भी मौजूद रहे।