Fri. Mar 14th, 2025

मत्स्य मंत्री डा संजय निषाद ने अपने सरकारी आवास पर किया प्रेसवार्ता

blank

मत्स्यमंत्री,लखनऊ/दिनांक 26 जून 2024

मत्स्य मंत्री डा संजय निषाद ने अपने सरकारी आवास पर किया प्रेसवार्ता

मत्स्यमंत्री,लखनऊ। आज दिनांक 26 जून 2024 को राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने लखनऊ स्तिथ अपने सरकारी आवास 01 विक्रमादित्य मार्ग पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालन कर रही है, जिसका प्रदेश में मछुआ समाज को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए), मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष, निषाद राज बोट योजना समेत अन्य योजनाएं प्रदेश में संचालित हैं।

डा संजय निषाद ने राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर शुभकानाएं दी। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद बहुत जिम्मेदार पद होता है, अगर कांग्रेस पार्टी ने उनको यह पद दिया है तो राहुल गांधी को इस पद का सम्मान करना चाहिए। किंतु मैं समझता हूं कि राहुल गांधी अपनी बचकानी हरकतों से इस पद को भी हास्यास्पद बना देंगे। उन्होंने कहा कि देश की संसद में जय निषाद राज गूंजने पर मेरे जीवन के लिए यह सबसे गोरव का क्षण था कि जिस नारे को मेरे द्वारा व निषाद पार्टी के द्वारा देश भर में बताया गया/ बढ़ाया गया आज वह नारा विपक्ष के सांसद और सत्तापक्ष के सांसद सदन में लगा रहे हैं।

डा संजय निषाद ने मछुआ आरक्षण के विषय पर पक्ष और विपक्ष के सभी निषाद सांसदों से एक आह्वान करना चाहता हूं कि सदन में आरक्षण के विषय पर उनको अपनी आवाज उठानी चाहिए। खासकर के समाजवादी पार्टी के जीते हुए निषाद सांसदों से कि वह सदन में निषाद समाज की आवाज़ उठाएं और आरक्षण के विषय पर केंद्र सरकार से अपनी मांग रखें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो समाज के बीच में जाकर मछुआ SC आरक्षण के मुद्दे पर घड़ियाल आंसू ना रोये।

लोकसभा स्पीकर के चुनाव पर मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने लोकसभा स्पीकर के पद पर ओम बिड़ला को दूसरी बार NDA प्रत्याशी की विजयी होने पर उनको बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पिछले 05साल में सदन सुचारू रूप से चला है, और फिर से वह इतिहास रचने जा रहे हैं। उनके सफल कार्यकाल की हम मंगल कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि जब NDA के पक्ष में संख्याबल है तब ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनी है।

उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि विपक्ष संविधान की किताब लेकर सदन में आया है, विपक्ष कहता है कि संविधान बचाओ किंतु मुझे तो यह लगता है कि वह संविधान का मजाक बनाने पर तुले हैं। जब देश में आज तक स्पीकर के चयन को लेकर चुनाव नहीं हुए हैं तो विपक्ष को भी स्पीकर के मामले पर सत्ता पक्ष का साथ देना चाहिए था, क्योंकि स्पीकर किसी पक्ष और विपक्ष का नहीं होता है वह सदन का होता है वह निष्पक्ष होता है। किंतु विपक्ष को संविधान की मूल भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464