Sat. Jan 4th, 2025

मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद औरैया में किया श्रमदान

औरैया,उ0प्र0/दिनाँक 01 अक्टूबर 2023

मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद औरैया में किया श्रमदान

केंद्र प्रदेश सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं-डॉ संजय निषाद

सफाई कर्मियों की समस्याओं का त्वरित हल हो- डॉ संजय निषाद

प्रदेश में गुंडा मुक्त,भाई भतीजाबाद मुक्त,भय मुक्त वातावरण का माहौल बनाया जा रहा है- डॉ संजय निषाद

मत्स्यमंत्री/जनपदऔरैया। आज दिनांक 1 अक्टूबर दिन रविवार को निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जनपद औरैया के दौरे पर रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार उन्होंने आज स्वच्छता अभियान के तहत बनारसी दास मोहल्ला में स्थानीय सफाई कर्मियों के साथ हितों में झाड़ू लेकर श्रमदान किया। दो निषाद ने नेहरू इंटर कॉलेज में प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी कहते थे कि स्वच्छता गांव से होकर चलती है,इस नाते हर ग्रामवासी को अपने गाँव को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए। आपको बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी का जीवन सादगी और स्वच्छता का प्रतीक था। स्वच्छता का तात्पर्य बाहरी स्वच्छता के साथ-साथ आंतरिक स्वच्छता से भी है गांधीजी का मानना था कि स्वच्छ वातावरण स्वच्छ समाज के लिए आवश्यक है। यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयासरत हैं।

डॉ0 निषाद ने प्रेसवार्ता में कहा कि आज केंद्र और प्रदेश की सरकार समाज की सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं। आज उत्तरप्रदेश की योगी सरकार सफाई कर्मियों से संबंधित सभी समस्याओं को हल करने का कार्य किया है।

डॉ0 निषाद ने नगर पालिका के ई.ओ को सफाई कर्मियों द्वारा मिली शिकायत के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिया है .उन्होंने एक सफ्ताह के अंदर सफाई कर्मियों द्वारा मिली शिकायत जैसे मानदेय समय पर, नियुक्ति सहित सभी समस्याओं को हल का निराकरण करने का आदेश दिया है।जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ निषाद ने जनपद के विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सुशासन के लिए कार्य कर रही हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भय मुक्त, गुंडा मुक्त, भाई भतीजाबाद मुक्त और जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनपद औरैया को प्रदेश में विकास कार्यों में अव्वल बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, जनपद औरैया को मॉडल जिले के तौर पर विकसित किया जाएगा जिसके लिए हम प्रयासरत हैं।

Related Post