सिद्धार्थनगर 29 अप्रैल 2022
मनरेगा कार्यों के निरीक्षण में कमी पाये जाने पर डीएम ने तकनीकी सहायक की संविदा समाप्त किए जाने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा ग्राम पंचायत देवरा बाजार विकासखंड जोगिया में मनरेगा द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर पोखरे का का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था मौके पर 35 महिला और 25 पुरुष मजदूर कार्य कर रहे थे ।
जिलाधिकारी द्वारा मास्टर रोड का अवलोकन किया गया तथा कार्य की गुणवत्ता सही ना पाए जाने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई तथा विकासखंड स्तरीय तकनीकी सहायक की संविदा समाप्त किए जाने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा सिंचाई निर्माण खंड की तीन परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया गया।