Fri. Jan 10th, 2025

महदेवा गाँव में दो कोरोना पाजटीब मिला, गाँव हुआ सील

महराजगंज/महदेवा

महदेवा गाँव में दो कोरोना पाजटीब मिला, गाँव हुआ सील

आनन्दनगर, महराजगंज, विकास खण्ड फरेन्दा के ग्रामसभा महदेवा मे एक ही परिवार के दो कोरोना पाजटीब मिलने से गांव को सनटाईजर कराते हुए सील कर दिया गया है।बताया जाता है कि महदेवा निवासी रामसूरत दिल्ली से कमाकर आया था पत्नी समेत बच्चों का जाँच पडताल सेठ आनन्दराम जयपुरिया इण्टर कालेज पर हुआ था।जाँच रिपोर्ट आने पर प्रवासी मजदूर का परिवार कोरोना पाजटीब पाये गए।जिसको गँभीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन सकते में आ गया तत्काल मौके पर उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश जयसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र अपने लावलश्कर के साथ पहुंच कर गांव को सील कर दिया गया और सनटाईजर कराने के लिए अग्नि शमन विभाग को लगा दिया गया है।सनटाईजर कराने में सुमँत सिँह, प्रवीण, व प्रभु सहित अन्य कर्मचारी रहे। कोरोना पाजटीब के मरीज का गांव कस्बा फरेंदा से सटा हुआ है जिससे आने जाने वाले लोगों सहित कस्बे के लोग दहशत मेहैं ।इसी क्रम में इसी व्लाक के जोगिया बारी गाँव में कोरोना पाजटीब मरीज मिलने की बात सामने आयी हैं जिसे गम्भीरता से लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी फरेन्दा के निर्देश पर महराजगंज से आयी अग्नि शमन विभाग की टीम उक्त गांव मे पहुंच कर गांव को सेनीटाईजर की और बताया जाता हैं कि मरीज गाँव छोडकर फरार हो गया है।।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464