महराजगंज / आज तक के मशहूर टीवी एंकर रोहित सरदाना के असमय निधन पर जिले के सभी पत्रकार बंधुओं ने शोक व्यक्त कर दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

महराजगंज दैनिक समाचार पत्र स्वतंत्र जनमित्र/स्वतंत्र जनभारती के तहसील इकाई फरेन्दा के पत्रकारों ने आज तक के जाने-माने टीवी एंकर रोहित सरदाना के असमय निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
पत्रकारिता जगत एवं समाज के एक बेहतरीन चिंतक और देशभक्त पत्रकार जो आज-तक न्यूज़ चैनल के एंकर के रूप में मशहूर व्यक्तित्व रोहित सरदाना का आज अचानक हम लोगों के बीच से चले जाना हम सभी को स्तब्ध कर दिया,सोचने पर आंखों से बरबस आंसू की धार बह निकलती है।
दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विनोद गुप्ता, विश्वामित्र मिश्र , जमाल अहमद राईन ने तहसील इकाई फरेन्दा के पत्रकार सुधेश मोहन श्रीवास्तव ‘ मुकेश सिन्हा ‘ विशुन देव त्रिपाठी ‘ प्रदीप अग्रहरी ‘ बीएल मौर्या ‘ विनय श्रीवास्तव ‘ रवि श्रीवास्तव ‘ राहुल पांडे ‘ देवानंद यादव ‘ सुनील पांडे’ हरि प्रकाश पांडे’सुनील मणि त्रिपाठी ‘ केशव मिश्रा ‘ उमाकांत विश्वकर्मा ‘सनद त्रिपाठी ‘ रामकिशुन कनौजिया ‘ उमेश गुप्ता सहित तमाम पत्रकार बंधुओं ने रोहित सरदाना के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया तथा अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए क हा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में इनकी कमी बहुत खलेगी, ये हमेशा हमारे दिल में याद रहेंगे।
42 वर्षीय रोहित सरदाना 6 दिन पहले ही ट्वीट करके कहा था कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं और अचानक हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया । सभी पत्रकार बंधुओं ने 2 मिनट का मौन रखकर परमपिता परमात्मा से विनती की हे ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में परिवार………..को सहन शक्ति दे।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट….)