महराजगंज:-आनंदनगर / ट्रक व आर्टिगा में टक्कर, चार की मौके पर मौत, चार गंभीर रूप से घायल
News 17 india.in -May 11, 2021
महराजगंज – जिले के फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फरेंदा महराजगंज रोड पर सोमवार की देर रात करहिया पुल के पास आर्टिका कार व ट्रक के आमने – सामने की टक्कर में चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। चार बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण घटना से कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही फरेंदा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षण गिरजेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दो की हालत नाजुक देख फौरन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया लेकिन बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने ट्रक पर सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार व पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा सुनील दत्त दुबे घटना स्थल का जायजा लिया गया।
आपको बता दें कि – फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के लेजार महदेवा से सोमवार की देर शाम एक आर्टिका कार मछली गांव बारात लेकर जा रही थी। कार में आठ यात्री सवार थे। करहिया पुल के पास कार व ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में कार का परखच्चा उड़ गया। इसमें चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मिथिलेश कुमार भारती पुत्र प्रह्लाद, सुरेश कुमार पुत्र शिव पूजन, राजकुमार पुत्र सुग्रीव निवासी लेजार महदेवा टोला लीला छापर, राजू पुत्र भूलन निवासी हरपुर बेलहिया के रूप में हुई। इसके अलावा निखिल पुत्र श्रवण निवासी लेजार महदेवा के अलावा शैलेश भर्ती पुत्र अर्जुन, मेवा राम पुत्र परशुराम, कृष्ण मुरारी गुप्ता पुत्र पूर्णवासी घायल हैं। कोतवाल फरेंदा गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। चार शव को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार की घटना के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है आए दिन सड़क पर तेज रफ्तार फर्राटा भरते वाहनों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस तमाम हथकंडा अपना रही है’ परंतु कहीं-कहीं पुलिस की आंख में धूल झोंक ओवरलोड वाहन पर सवार होकर यात्रा कर रहे हैं।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट….)