Tue. Apr 1st, 2025

महराजगंज/उप-जिलाधिकारी एवम पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने कोरोना से बचाव हेतु लोगो में निःशुल्क वितरित किये मास्क

महराजगंज/उप-जिलाधिकारी एवम पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने कोरोना से बचाव हेतु लोगो में निःशुल्क वितरित किये मास्कblank blank

blankदिनाँक-10-04-2021

महराजगंज : कोरोना महामारी (कोविड 19) के दृष्टिगत फरेंदा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न चौराहों पर उप-जिलाधिकारी राजेश जयसवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने लोगों को वितरीत किये मास्क।
आपको बता दें कि – दूसरी बार कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से लोगो के बीच बड़ी तेजी से फैल रहा है। जिससे लोगों को बचाने के लिए सरकार ने एक गाइडलाइन जारी किया है, जिसमें लोगो को दो गज की दूरी मास्क है जरूरी ‘इसी को आज पूरा देश फॉलो कर रहा है। अगर है लोग इसमे लापरवाही किये तो इसका दुष्परिणाम भयंकर होगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाकर आम-जनमानस से सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कराया जा रहा है । साथ ही साथ कुछ हॉस्पिटल भी सरकार के इस अभियान में कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे हैं।

कोरोना से बचाव हेतु आज इसी क्रम में आज उप-जिलाधिकारी फरेंदा राजेश जयसवाल पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने विभिन्न चौराहों पर राहगीरों में, दुकानदारों में निःशुल्क मास्क वितरित किए। लोगो से कहा कि दो गज दूरी, मास्क है जरूरी/आप लोग भी इस नियम का फॉलो करो, क्योकि कोरोना का चैन तभी टूटेगा जब हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे, बचाव में ही हम सब की भलाई है।

(दो गज दूरी मास्क है जरूरी हम सबके प्रयाश से कोरोना हारेगा,देश जीतेगा)

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)

Related Post