महराजगंज:- कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कोविड 19 की स्वास्थ्य समिति समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार
महराजगंज 22 अप्रैल 2021, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा स्वास्थ्य व निगरानी समितियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कोरोना के बढते प्रभाव को नियंत्रण,सैम्पलिंग,आर आर टी टीम व कान्टेटिंग बेस समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये तथा आर आर टी टीम द्वारा भ्रमण व कान्टेक्ट की रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय ।
जिलाधिकारी ने सी0एम0ओ0 को निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमण ब्यक्ति के प्रति आर आर टी टीम दौडा कर स्थिति की जानकारी प्राप्त कर उपयुक्त कार्यवाही की रिर्पोट व कन्टेनमेन्ट के अन्तर्गत रहने वाले संक्रमित ब्यक्ति गांव में या अगल बगल में सेनेटाइजरी व कीट नाशक दवाओ का छिडकाव कराया जाय । उन्होने यह भी कहा कि संक्रमित ब्यक्ति के होम आइसोलेशन के कन्टेमेन में आम पब्लिक की आवागमन पर भी ध्यान रखा जाय । वैक्सीनेशन में भी 45 वर्ष से हर ब्यक्ति को टीके को और बढा़या जाय । उन्होने कहा कि लापरवाही ही संक्रमण की फैलने की दावत है । बस स्टेशनो या सार्वजनिक स्थानो पर अधिक से अधिक सैम्पलिंग करायी जाय । होम आइसोलेशन में रहने वाले ब्यक्ति पर विशेष नजर रखी जाय ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,एडीम कुन्जबिहारी अग्रवाल,एसडीएम सदर तेजा साई सिलम,अपर एसडीएम अविनाश कुमार सी0एम0ओ0डा0ए0के0श्रीवास्तव,डा0 आइ0ए0अन्सारी,डा0राकेश,डा0 विकास यादव डब्लू एच ओ,अनिल तोमर सहित अन्य डा0 एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)