Sun. Jan 5th, 2025

महराजगंज के जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने विकास भवन का किया औचक निरीक्षण

महराजगंज/दिनाँक-02 जनवरी 2021

महराजगंज के जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने विकास भवन का किया औचक निरीक्षणblank

महराजगंज, जिले के जिलाधिकारी डा0उज्ज्वव कुमार व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा विकास भवन में स्थापित सभी कार्यालयों का 10.40 बजे औचक निरीक्षण कर अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति देखी ।

निरीक्षण में अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सी0डी0ओ0 द्वारा अनुपस्थित दिवस का वेतन बाधित कर दिया गया । अनुपस्थित अधिकारी हिमाचल सोनकर कृषि रक्षा अधिकारी,बृजेश यादव जिला बचत अधिकारी,सर्वेश सिंह सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक सहाकारिता व कृषि रक्षा कार्यालय के राघवनाथ प्रसाद प्रधान सहायक,अल्ताफ रजा सिद्दीकी कनिष्ठ सहायक, कार्यालय उपायुक्त के सन्तोष कुमार डी. एम.एम. दिनांक 1, 2 जनवरी 21 की अवकाश प्रार्थना पत्र बिना स्वीकृत कराये ही अनुपस्थित है । जिला कार्यक्रम के निमेष कुमार मिश्र ने भी अवकाश की प्रार्थना पत्र को बिना स्वीकृत कराये ही 01 व 2 जनवरी 21से अनुपस्थित तथा बचत कार्यालय के बाहन चालक इन्द्रजीत त्रिपाठी भी 1 व 2 जनवरी 21 से अनुपस्थित पाये गये ।

जिलाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का जाना हाल और मातहतों को दिए सख्त निर्देश वही दिव्यागनजन सशक्तिकरण,उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एव विकास,जिला प्रबन्धक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति बित्त एंव विकास निगम,जिला कृषि रक्षा,कृषि,सहायक निदेशक मत्स्य,जिला पंचायत राज,खादी ग्रामोद्योग,उपायुक्त (स्वतः रोजगार )मुख्य पशुचिकित्सा,ग्रामीण अभियंन्त्रण,जिला कार्यक्रम,जिला विकास,बचत,सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक सहकारिता, प्रोवेशन कार्यालय का निरीक्षण किया।
उक्त समय मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी,डी0पी0 आर0ओ0,केबी वर्मा डी0पी0ओ0 प्रोवेशन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट—)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464