Mon. Mar 31st, 2025

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने पनियरा थाने के चौकीदारों को बितरण किया कंबल

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने पनियरा थाने के चौकीदारों को बितरण किया कंबलblank

महराजगंज जिले के पनियरा थाने में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने चौकीदारों में बांटा कंबल,ठंड को देखते हुए विभाग द्वारा मिली सूचना से आज पुलिस अधीक्षक द्वारा पनियारा थाने की 86 चौकीदारों में बाटें कंबल , बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम रखा गया था । इसी क्रम में आज दिन में लगभग 2:00 बजे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता पनियरा थाने पर आए सभी चौकीदारों में थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय की उपस्थिति में कंबल वितरित किया जिससे चौकीदार रात में ड्यूटी करते समय ठंड से बचे।इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता थानाध्यक्ष पनियरा सुनील कुमार राय व थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)

Related Post