महराजगंज के सिसवा बाजार को तहसील बनाओ-संघर्ष समिति की हुई बैठक, मुख्यमंत्री से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
महराजगंज स्थानीय नगर स्थित भूअरी माता स्थान पर सिसवा तहसील बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें सिसवा बाजार को तहसील घोषित कराए जाने के लिए संघर्ष करने का संकल्प दोहराया गया।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद जायसवाल ने किया बैठक का संचालन समिति के संयोजक अमरेंद्र कुमार मल्ल ने किया, बैठक में सिसवा को तहसील बनाने के लिए जनता को जागरूक करने पर जोर दिया गया ।
बैठक के दौरान संघर्ष समिति के सदस्यों ने एक स्वर कहा कि सिसवा तहसील बनाओ संघर्ष समिति विगत 7 वर्षों से तहसील के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रही है जिसमें हमने मशाल जुलूस क्रमिक अनशन व शासन को पत्र लिखना व गांव गांव में लोगों को तहसील के लिए जागरूक करना जैसे कार्य किए हैं। अब वक्त आ गया है कि अपनी इस मांग को अंतिम रूप दिया जाए, इसके लिए समिति के सभी सदस्य आम जनता का समर्थन लेते हुए स्थानीय सांसद विधायक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से मिलकर अपनी मिलकर अपनी मांग को रखेंगे और सिसवा बाजार को तहसील बनाने के लिए इसी तरह मांग को बुलंद करते रहेंगे ।
बैठक में प्रमुख रूप से मनीष शर्मा जिला मंत्री हिंदू युवा वाहिनी, गणेश खरवार ब्लॉक संयोजक हियुवा, उत्तम जायसवाल, मदन राजभर पूर्व विस्तारक, राकेश दुबे, दिनेश पांडे, रिजवान अहमद, किशन सिंह, विवेक सोनी, राकेश रौनियार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
(महराजगंज से न्यूज 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट..)