Fri. Jan 31st, 2025

महराजगंज-कोल्हुई / पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट प्रधान संघ ने पुलिस कप्तान सहित मुख्यमंत्री को भेजा पत्र..

महराजगंज-कोल्हुई / पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट प्रधान संघ ने पुलिस कप्तान सहित मुख्यमंत्री को भेजा पत्र..

जनपद महाराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र में बीते रविवार को ग्राम सभा लबदहा में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर प्रधान संघ अध्यक्ष राजू सिंह ने पुलिस कप्तान, डीजीपी सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की।

इस प्रकरण के संबंध में आज दिनांक 18/07/2021 दिन सोमवार को बृजमनगंज ब्लॉक पर प्रधान संघ की अध्यक्षता में प्रधानों की मीटिंग की गई.
मीडिया द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा षड्यंत्र के तहत ग्राम प्रधान अशफाक अहमद को फर्जी मुकदमे में फंसाकर कोल्हुई पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया, पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार से क्षुब्ध होकर तीन पुलिस कर्मी सुनील तिवारी, अभिनव सिंह, मनीष सिंह, के विरुद्ध उचित कार्रवाई के लिए पुलिस कप्तान महाराजगंज, डीजीपी गोरखपुर सहित मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को पत्र भेजकर उचित कार्यवाही की मांग की गई है…..

इस दौरान ग्राम प्रधान बबलू चौबे, प्रभाकर द्विवेदी, महेश शर्मा, असद अहमद, राम कमल चौधरी, दिलीप गुप्ता, गयासुद्दीन, शमसुदजोहा, रामराज, असद अहमद, विरजू गौड, दिनेश यादव, रामकेश यादव, अखिलेश पासवान, मोनू सिंह, गणेश पासवान सहित तमाम प्रधान साथी उपस्थित रहे।

( महराजगंज ब्यूरो की रिपोर्ट..)

Related Post