महराजगंज:-कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत बाहर से आ रहे प्रवासियों का लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में कोविड एंटीजन का किया जा रहा है जाँच
महराजगंज/ आज लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में बाहर से आ रहे प्रवासियों को कोविड एंटीजन की जाँच किया जा रहा है। रिपोर्ट लिखे जाने तक 113 लोग का एंटीजन टेस्ट हुआ जिसमें 13 लोग पॉजिटिव भी मिले हैं। एसडीएम राजेश जयसवाल, नायब तहसीलदार वचपति सिंह,नायब तहसीलदार डॉ0रवि यादवअधीक्षक डॉ अंग्रेस सिंह चिकित्साधिकारी डॉ0 सी बी पाण्डेय,डॉ0 प्रदीप यादव नेत्र परीक्षण अधिकारी ओ पी तिवारी,लैब टेक्नीशियन गौरीशंकर तिवारी,वीरेंद्र कुमार, मनमोहन, हाशिम अंसारी आदि मौजूद रहे।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)