महराजगंज/दिनाँक-02 जनवरी 2021
महराजगंज/ चाइल्ड लेबर अभियान के तहद 03 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
*महराजगंज* पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन व जनपद के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे नो चाइल्ड लेबर अभियान के तहत बाल श्रम रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02-01-2021 को जिसमें ए0एच0टी0यू0 प्रभारी निरीक्षक शकिल अहमद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी , बाल संरक्षण अधिकारी, डी0सी0पी0यू0, चाइल्ड लाइन व जनपद महराजगंज द्वारा ईंट भट्ठा, ढाबा, होटल, दुकानों आदि पर श्रमिक बच्चों को तलाश करते हुए क्षेत्र के लोगों/अभिभावकों को बच्चों के शिक्षा एवं पुनर्वास हेतु जागरूक किया गया तथा बाल श्रमिको द्वारा काम किये जाने वाली दुकान के मालिको को श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा नोटिस देकर 03 बाल श्रमिकों को कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए नियमानुसार न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बालश्रमिकोको उनके परिवारजनो को सुपुर्द कराया गया ।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट—-)