ब्रेकिंग न्यूज़/फरेंदा-महराजगंज
दिनाँक-22-08-020
महराजगंज जनपद के फरेन्दा कोतवाली पुलिस ने गाड़ियों के चेकिंग के दौरान बिना मॉस्क, बिना हेलमेट,लगाये वाहन चालको के ऊपर की कार्यवाही
महराजगंज जनपद के फरेन्दा कोतवाली के अन्तर्गत धानी ढ़ाला तिराहे पर गाड़ियों के सघन चेकिंग अभियान में फरेन्दा कोतवाल ने बिना मास्क लगाएं 40 गाड़ियों से 15000 रुपए व वहीं चौकी इंचार्ज ने बिना हेलमेट लगाए 9 गाड़ियों से 13000 रुपये का ई-चालान किया,वहीं खजुरिया चौराहें पर भी फरेंदा पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान में बेपरवाह लोगो का बिना मास्क,बिना हेलमेट के चला रहे वाहन चालकों का पुलिस ने सघन जांच कर चालान काट कर शमन शुल्क वसूला ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्र—)