Fri. Apr 4th, 2025

महराजगंज:- जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक ने एस.एस.बी के साथ इण्डो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र का किए आकस्मिक निरीक्षण

महराजगंज:- जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक ने एस.एस.बी के साथ इण्डो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र का किए आकस्मिक निरीक्षणblank blank

महराजगंज : जिलाधिकारी *डॉ उज्जवल कुमार* व *पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता* द्वारा नेपाल बार्डर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एसएसबी एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण से वार्ता कर तस्करी व अपराध के रोकथाम हेतु सघन चेकिंग हेतु नियमित एवं रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से कराने तथा बार्डर क्षेत्र मे विषेश सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ अपराध की घटनाओं पर रोकथाम एवं सघन चेकिंग हेतु नियमित एवं रूटीन पैदल गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से बार्डर क्षेत्र में कराने एवं निरंतर चेकिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अपने कुशल पर्यवेक्षण में एस.एस.बी व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगणों को पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने हेतु कहा गया।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट)

Related Post