महराजगंज-जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने इंडो/नेपाल बॉर्डर का किया भ्रमण
दिनाँक-13फरवरी 2021
महराजगंज जिले के जिलाधिकारी *डॉ उज्जवल कुमार* व *पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता* द्वारा इंडो/ नेपाल बार्डर का भ्रमण किया ,भ्रमण के दौरान एसएसबी एवं पुलिस के अधिकारी एवम कर्मचारीगण से वार्ता कर तस्करी व अपराध के रोकथाम हेतु सघन चेकिंग, नियमित रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों आदि की चेकिंग को प्रभावी तरीके से कराने तथा बार्डर क्षेत्र मे विषेश सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया।
ततपश्चात महोदय द्वारा वाहन चोरी,लूट नकबजनी व महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम एवं सघन चेकिंग हेतु संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से बार्डर क्षेत्र में कराने एवम निरंतर चेकिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अपने कुशल पर्यवेक्षण में एसएसबी व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों को पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट..)