महराजगंज :जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने कोविड-19 के संक्रमण एवम रोकथाम व बचाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित , सभी न्याय पंचायतों के लिए तैनात किए गये सेक्टर मजिस्ट्रेट
News 17 india-May 15, 2021
( कोविड की रोकथाम व बचाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित, सभी 101 न्याय पंचायतों के लिए तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट )
महराजगंज : कोविड-19 के प्रभावी संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव लिए महराजगंज के जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने जिले की 101 न्याय पंचायत के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है।
मौजूदा व्यवस्था के मुताबिक सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आवंटित न्याय पंचायत में काम करने वाली सभी निगरानी समितियों के कार्यों पर नजर रखेंगे। आवश्यक सहयोग भी प्रदान करेंगें। डीएम ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट गांव में स्वच्छता कार्यों के साथ मेडिसिन किट वितरण की भी समीक्षा करेंगें। ताकि हर कोरोना उपचाराधीनों को दवा पहुंचायी जा सके। गाँवों की साफ सफाई और सेनेटाइजेसन पर भी विशेष जोर दिया जाना है।
विदित रहे कि पनियरा,परतावल,फरेन्दा व नौतनवा में नौ, सिसवा में नौ ,घुघली , बृजमनगंज व सदर में आठ-आठ, धानी में तीन तथा मिठौरा निचलौल व लक्ष्मीपुर में दस-दस न्याय पंचायत है। डीएम ने कहा कि कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। इसके प्रसार को रोकने के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करना होगा। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में कोरोना जांच बढ़ाने में भी सहयोग करें। आमजन को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित करें। निगरानी समितियां भी अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें, बाहर से आने वाले लोगों की सूची तैयार कर अपने संबंधित ब्लॉक मुख्यालय को उपलब्ध कराते रहें। निगरानी समितियों के लोग यदि किसी गांव कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को जांच के लिए प्रेरित करें। आशा कार्यकर्ता भी कोरोना उपचाराधीनों का फॉलोअप करती रहें। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में कुल 882 निगरानी समितियां सक्रिय हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट इन निगरानी समितियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दें तथा वस्तुस्थिति से जिला प्रशासन को भी अवगत कराएं
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…..)