Thu. Apr 3rd, 2025

महराजगंज-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में कोविड-19 टीकाकरण कक्ष का किया औचक निरीक्षण

महराजगंज/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी-दिनाँक-11फरवरी 2021

महराजगंज-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में कोविड-19 टीकाकरण कक्ष का किया औचक निरीक्षणblank blank blank

महराजगंज फरेन्दा – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा पर गुरुवार को फरेंदा कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम व एसपी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 कक्ष ठीक-ठाक पाए गए।

महराजगंज जिलाधिकारी डा0उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने आज करोना वारियर्स पुलिस कर्मियों को कोविड-19 के टीकाकरण दिवस के रूप में टीका लगाते हुए किया निरीक्षण किए।
आप को बता दें – महराजगंज में पुलिस कर्मियों के लिए आज कोविड 19 का टीकाकरण होना था जिसमें जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और कोविड-19 अस्पताल पर टिकट का कार्यक्रम चल रहा है । सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बनकटी के व्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने टीकाकरण केंद्र पर निरीक्षण किया साथ ही दोनों लोगों ने पुलिस कर्मियों से टीका लगाने के बाद किसी भी तरह की समस्या या शरीर में किसी भी प्रकार का परिवर्तन होने के बारे में पूछताछ की,साथ ही साथ जिन पुलिसकर्मियों को टीका लगा था उन्हें सावधानी बरतने और सेनेटाईजर इस्तेमाल करने की सलाह दी।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट–)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464