ब्रेकिंग अपडेट/महराजगंज-कम्हरिया खुर्द
दिनाँक-13-09-020
महराजगंज जिले के कम्हरिया खुर्द गाँव के लाल आत्रेय मिश्रा ने अपनी मेहनत लगन से कामयाबी का रचा इतिहास .
आज जिस गाँव के लाल ने अपनी मेहनत से जो कामयाबी का परचम लहराया है,उससे एक बात साबित हो गई की अगर मेहनत और लगन से किसी चीज को हासिल करना हो तो सफलता एक दिन जरूर उसके कदम चूमती है,यह कामयाबी आत्रेय मिश्रा ने अपने मेहनत लगन से साबित कर दिखा दिया।
ऐसा ही एक महराजगंज जिले के लाल ने अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल की है,जो क्षेत्र और समाज के सभी लोगो के लिए प्रेरणाश्रोत है।
महराजगंज जिले के विकाश- खण्ड के गाँव कम्हरिया खुर्द के आत्रेय मिश्रा जो बीटेक की डिग्री भी हासिल की है, इन्होंने अपनी पहली मेहनत से यूपीपीएससी की पहली बार की परीक्षा में पहले ही प्रयाश में 24वां रैंक पाकर सफलता हासिल किया है,
इनके बाबा व पिता श्री विजय मिश्रा एवम चाचा जो शिक्षा जगत से जुड़े हैं,इनके एक चाचा घर गृहस्ती सम्हालते है,जो बर्तमान में ग्राम प्रधान भी हैं,इनके चाचा अपने भतीजे की कामयाबी पर अपने गुरुजन एवम सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया है,
अनिल मिश्राजी इस कामयाबी से अपने रुंधे गले से बताया की आज अगर बाबूजी जिन्दा होते तो कितना खुश होते फिर भी कहे की यह सब बाबूजी के दुआओं से संभव हुआ है। बताया जाता है की कम्हरिया खुर्द गाँव में न्यायाधीश से लेकर हर बड़े पदों पर सफलता का परचम लहराया है।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)