Sun. Mar 9th, 2025

महराजगंज जिले के चेहरी आईटीएम ग्रुप एंड इंस्टीट्यूशन ने एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कर पृष्ठभूमि पर डाला प्रकाश (शुभम मणि त्रिपाठी)

  1. महराजगंज ब्यूरो/दिनाँक-08-12- 2020

महराजगंज जिले के चेहरी आईटीएम ग्रुप एंड इंस्टीट्यूशन ने एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कर पृष्ठभूमि पर डाला प्रकाश (शुभम मणि त्रिपाठी)blank blank blank

महराजगंज जिले के चेहरी आईटीएम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस महराजगंज के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग में एंड्राइड एप्लीकेशन डेवलपमेंट पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर एस आर पांडेय जी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया,और एस आर पांडेय जी ने सेमिनार की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला प्रतिष्ठित कंपनी एनविक इन्फोटेक के सीईओ और फाउंडर शुभम मणि त्रिपाठी ने बातौर अतिथि सेमिनार में शिरकत किए। उन्होंने एंड्रॉयड एप्लीकेशन के इतिहास पर विस्तार से जानकारी देते हुए एंड्राइड एप्लीकेशन डिवेलप करने के गुण विद्यार्थियों के साथ साझा किए उन्होंने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की भी बहुत सारी जानकारियां विद्यार्थियों को दिए इस अवसर पर विभाग के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट हेड अमित श्रीवास्तव एवं दीपक पांडेय जी और समस्त अध्यापकगण शोधार्थी एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सह संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट)

Related Post