महराजगंज/बृजमनगंज
दिनाँक-21-12-2020
महराजगंज जिले के फरेन्दा तहसील के अंतर्गत बृजमनगंज नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने फीता काटकर किया
महराजगंज जिले के फरेन्दा तहसील के अंतर्गत बृजमनगंज नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने फीता काटकर किया इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय शुरू होने से बृजमनगंज के विकास को गति मिलेगी। नगर पंचायत में पांच ग्राम पंचायतों की 20 हजार आबादी शामिल हुई है। अब बृजमनगंज को अपना कार्यालय भी मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित के लिए हर समय तत्पर रहती है। एसडीएम/अधिशासी अधिकारी राजेश जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत अब पूर्ण आकार ले चुका है, जिसमें प्रशासक के रूप में एसडीएम राजेश जायसवाल के नेतृत्व में संबंधित क्षेत्रों के विकास की रूपरेखा तैयार कर उसे मूर्त रूप दिया जाएगा। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए मुख्य अतिथि के स्वागत में बिरहा का कार्यक्रम हुआ जिसको प्रमोद यादव ने अपने मंडली के साथ शानदार प्रस्तुति पेश किया।
कार्यक्रम का संचालन मधुर सिंह ने किया। सभी जन प्रतिनिधीयो ने अपने दल बल के साथ अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई इस मौके पर नगर पंचायत प्रशासक एसडीएम राजेश जायसवाल, अधिशासी अभियन्ता अवध प्रकाश सिंह ,बीडीओ रणजीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख हरिश्चंद सोनकर, विवेका पाण्डेय, योगेन्द्र यादव, राकेश जायसवाल, गणेश जायसवाल, नन्हे सिंह,चन्दू सिंह, छट्ठू सिंह,दिलीप चौधरी,बबलू जायसवाल,सौरभ कलवार,दिलीप गुप्ता,अमित पासवान, विनोद जायसवाल, आशीष जायसवाल, कन्हैया चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सह-संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट—)