महराजगंज जिले के बृजमनगंज कस्बे में पंचायत चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगतउप-जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने किया पैदल मार्च
बृजमनगंज में पंचायत चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टि बृजमनगंज कस्बे में उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश जायसवाल , पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे और थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में बृजमनगंज पुलिस द्वारा पैदल मार्च किया गया और सुरक्षा का एहसास कराया गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है और यदि कही भी कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्होंने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भी आचार संहिता के नियम के अनुसार प्रचार प्रसार करने की बात कही और नियम का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने की बात कही।इस दौरान थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह,एस आई अनघ कुमार यादव, उमाकांत सरोज कांस्टेबल दीपक यादव, विनोद कुमार लक्ष्मण कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट-)