महराजगंज27-06-020
महराजगंज जिले के लिए अच्छी खबर 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज और हुए स्वस्थ
महराजगंज, 27 जून 2020 जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद के लिए एक अच्छी खबर है। उन्होंने बताया कि आज 12 कोरोना मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों में एक मुझैना बुजुर्ग मिठौरा, एक सुनारी मोहल्ला लक्ष्मीपुर, एक कुइंया महराजगंज, एक खाराबार कैंपियरगंज, एक पकड़ी सिसवा बाजार, एक बिचोला टोला सिसवा बाजार, एक निचलौल, एक मिश्रौलिया, 1 परसिया टोला फरेंदा, एक पनियरा तथा 2 चैनपुर घुघुली के निवासी हैं। इसी के साथ ही 2 कोरोना मरीज भी मिले हैं, जो पिपरा मोनी फरेंदा व लक्ष्मीपुर के निवासी है। इस प्रकार अब तक उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 117 हो गई है । वही सक्रिय कोरोना मामले 42 और कुल कोरोना मामले 162 हो गये हैं।