Fri. Jan 31st, 2025

महराजगंज जिले के वार्ड न0-24 जिलापंचायत सदस्य ने राहुल शर्मा ने फरेंदा एसडीएम राजेश जयसवाल से मिलकर सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओ का क्रियान्यवन पात्र लोगों को मिले उसके बारे में की विश्तार से चर्चा।

महराजगंज-विकाशखण्ड धानी
दिनांक-22-07-020

महराजगंज जिले के वार्ड न0-24 जिलापंचायत सदस्य ने राहुल शर्मा ने फरेंदा एसडीएम राजेश जयसवाल से मिलकर सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओ का क्रियान्यवन पात्र लोगों को मिले उसके बारे में की विश्तार से चर्चा।blank blank

आज धानी ब्लॉक जनपद महराजगंज के अंतर्गत वार्ड नं0-24 जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी राहुल शर्मा ने फरेंदा तहसील के एसडीएम राजेश जयसवाल से मिलकर अपने क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों का छुटा हुआ राशन जो अभी नही मिल पाया है,कुछ मजदूरों के खाते में पैसा नहीं पहुँच पाने के संदर्भ में बात की,एसडीएम फरेंदा ने आश्वासन दिया की जो भी क्षेत्र में मजदूर किन्ही कारणवश यदि छुट गये है तो उन्हें सरकार के तरफ से जो भी लाभान्वित योजना है,उन पात्र लोगो को जरूर मिलेगा।

Related Post