Mon. Mar 17th, 2025

महराजगंज जिले में 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण से फैली सनसनी अपहरण- कर्ताओं ने 50 लाख की मांगी फिरौती

महराजगंज जिले में 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण से फैली सनसनी अपहरण- कर्ताओं ने 50 लाख की मांगी फिरौतीblank

महराजगंज. भारत- नेपाल सीमा से सटे जिले के सदर कोतवाली के बांसपार बैजौली गांव में 6 वर्षीय बच्चे का अपहरण से सनसनी फैल गई ।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अपहरण के बाद बच्चे के पिता और व्यापारी दीपक गुप्ता के घर पर एक पत्र फेंककर अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख की फिरौती की मांगी है ।
इस पूरी घटना को पुलिस ने पहले दबाने की कोशिश की. मामला मीडिया में आने के बाद कोतवाली पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया ।
पीयूष के पिता के मुताबिक अपहरणकर्ता बच्चे के साथ घर का मोबाइल भी उठा ले गए और एक पत्र वहीं फेंक दिया। पत्र में धमकी देने के साथ ही 50 लाख रुपये के फिरौती की मांग की गई है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि बच्चे के लापता होने पर जांच पड़ताल की जा रही थी। पत्र में भी कुछ तथ्यों की जानकारी हुई है। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की पर्दाफाश हेतु पुलिस की चार टीमें कार्य कर रहीं हैं। जल्द ही बच्चे की बरामदगी कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सह -संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464