Fri. Mar 28th, 2025

महकते उपवन में चहकेंगे धानी के लाल

महराजगंज/धानी -11 फरवरी 2021

महकते उपवन में चहकेंगे धानी के लालblank

यूं तो पार्क की बात आते ही किसी शहर का ख़्याल आ जाता है, ग्रामीण इलाक़ों में सुसज्जित पार्क शायद ही देखने को मिले। लेकिन महराजगंज ज़िले की कानापार ग्रामसभा में लोगों ने ऐसा कर दिखाया है। यहां धानी बाज़ार में एक पार्क का शुभारंभ हुआ तो उसकी सुंदरता देखकर सब दंग रह गए| इस पार्क के निर्माण में स्थानीय ग्रामप्रधान और यहां के उत्साही नौजवानों की प्रमुख भूमिका रही।
पार्क का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व विधायक स्वर्गीय गौरी राम गुप्ता के नाम पर रखा गया है।इसका उद्घाटन फरेंदा के बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया।इस पार्क में घुसते ही एक्सप्रेस रेलगाड़ी भी है तो हवाई जहाज़ और इंडिया गेट का मॉडल भी।
बच्चों के लिए विशेष रूप से सीसा झूला, चकरी, स्लाइड आदि की व्यस्था की गई है। साथ ही जानवरों के मॉडल हैं जो सबको आकर्षित कर रहे हैं। ज़िले के दूसरे गांवों के लिए ये पार्क प्रेरणा स्रोत बन रहा है। सेनानी और पूर्व विधायक स्वर्गीय गौरी राम गुप्ता के नाम पर रखा गया है।इसका उद्घाटन फरेंदा के बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया। इस पार्क में घुसते ही एक्सप्रेस रेलगाड़ी भी है तो हवाई जहाज़ और इंडिया गेट का मॉडल भी।
बच्चों के लिए विशेष रूप से सीसा झूला, चकरी, स्लाइड आदि की व्यस्था की गई है। साथ ही जानवरों के मॉडल हैं जो सबको आकर्षित कर रहे हैं। ज़िले के दूसरे गांवों के लिए ये पार्क प्रेरणा स्रोत बन रहा है।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…)

Related Post