महराजगंज :- नवनिर्वाचित जि0पं0स0 राहुल शर्मा ने उपमुख्यमंत्री (उ0प्र0) से मुलाकात कर विकास कार्यों के लिए सौंपा पत्र…..

जनपद महराजगंज स्थित धानी ब्लाक से नवनिर्वाचित जि0पं0स0 प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार के उप- मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एवं दिनेश शर्मा से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास कार्य के लिए अलग अलग सौंपा पत्र, राहुल शर्मा ने बताया कि धानी ब्लाक की जनता का कर्जदार हूं,धानी क्षेत्र में विकास कर जनता का दुःख दर्द दूर करने का प्रयास करुंगा । हमने पत्रांक के माध्यम से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए प्रमुख रूप से धानी ब्लाक के निम्न स्थान बैसार कानापार चौराहा धानी गांव धानी पुल शिव मंदिर चौराहा मीरपुर चौराहा बंगला चौराहा बेलनहवा बरडाड ढोडघाट कोईलाडाड रीठिया पडरी करमहा चौराहा सिकंदरा जीतपुर घीवपीड व सेनानी चौराहे पर स्टीट लाइट की ब्यवस्था जनहित के लिए पत्र देकर मांग की।दूसरे पत्र के माध्यम से एनएच मार्ग से श्यामसुंदर अग्रहरि के घर तक 400 मीटर सीसी रोड एवं नाली का निर्माण अनिल गुप्ता के घर से पुलिस चौकी होते हुए सीसी रोड एवं नाली निर्माण 500 मीटर पीडब्ल्यूडी मार्ग से ड्रेनेज बंदे तक 600 मीटर सीसी रोड मथुरा नगर गांव में पीडब्ल्यूडी मार्ग से मौर्या जी के घर तक 450 सीसी रोड निर्माण बोर्ड घाट में पीडब्ल्यूडी मार्ग से 6 दिन मौर्या जी के घर तक 400 मीटर सीसी रोड राम जानकी मंदिर से गुप्ता टोला होते पतही टोला धोबी टोला होते हुए पीडब्ल्यूडी मार्ग तक 2000 मीटर पिक्चर रोड धानी बृजमनगंज मार्ग से पकड़लिया फागु के घर होते हुए सूर्यभान मौर्या जी के घर तक 1000 मीटर पीच रोड ढोडघाट गांव पीडब्ल्यूडी विभाग से पंचायत भवन होते हुए गुजरी के घर तक सीसी रोड निर्माण 300 मीटर दानी राप्ती तट पर पक्का शिर्डी एवं घाट निर्माण कार्य 100 मीटर लंबा बनियाडीह में लालचंद के घर से राजा राम के घर तक 300 मीटर सीसी रोड का नाली का निर्माण बरगाहपुर में पीडब्ल्यूडी मार्ग से बरगाहपुर गांव तक 400 मीटर सीसी रोड का निर्माण।
उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि राहुल शर्मा का सम्मान करते हुए पत्रांक के माध्यम से जिलाधिकारी महराजगंज को भेजा।
( महराजगंज ब्यूरो की रिपोर्ट…)